अपने व परिवार के सपनों को साकार करने व अधिक कमाई करने के उद्देश्य को लेकर विदेश जाने के लिए शुक्रवार को सुजानगढ़ से रवाना हुए क्षेत्र के तीन जनों में से दो की दिल्ली में रेल लाईन क्रॉस करते समय ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई तथा एक जने के हाथ व पैर कट गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कैलाश पुत्र जैसाराम मेघवाल निवासी सुजानगढ़ व ललित पुत्र बंशीलाल नाई उम्र 42 वर्ष निवासी जसवन्तगढ़ विदेश जाने के लिए सुजानगढ़ से रवाना हुए।
कैलाश को फ्लाईट में चढ़ाने के लिए उसके दड़ीबा निवासी साले प्रताप का लड़का भागीरथ भी उनके साथ दिल्ली गया। शुक्रवार रात्री को दिल्ली के सराय रोहिल्ला में रेल लाईन पार करते समय रेल गाड़ी की चपेट में आने से ललित व भागीरथ की मौत हो गई तथा कैलाश का एक हाथ व एक पैर कट गया। हादसे की सूचना पंहूचने पर सुजानगढ़, जसवन्तगढ़ व दड़ीबा में शोक की लहर छा गई।