मुस्लिम महासभा लाडनूँ ने जसवंतगढ़ थाने में प्रथम महिला थाना थानाधिकारी सुमन चोधरी के आने पर मुस्लिम महासभा की महिला तबसुम बांनो , नजमा बांनो , मोना ने माला पहनाई मुस्लिम महासभा के इरफान कायमखानी , अरमान खान, रिंकू खान ,उप सरपंच रुस्तम अली खान ने गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया वही खाजू खा , इंतजार खा, चांद खा , हनीफ खा, दाऊद खा, मजीद खा ,असगर खिलजी, हाकम अली मास्टर ने शॉल भेट कर स्वागत किया मुस्लिम महासभा अध्यक्ष इरफान कायमखानी ने कहा ग्राम जसवंतगढ़ में प्रथम महिला थाना अधिकारी होने से बेटियों को परेणा मिलेगी वही थाना अधिकारी को जसवंतगढ़ में रोडवेज बसे नही आने व रात्रि गस्त बढ़ाने को कहा.
थानाधिकारी सुमन चोधरी ने कहा सोशल साइड पर धार्मिक टिपणी करने वालो को बख्शा नही जाएगा अपराधों पर अंकुश लगाने की बात कहि गांव में शांति वेवस्था बनाये रखने बात कही मुस्लिम महासभा टीम का आभार जताया