
शहर में तीन कोरोना पॉजीटिव आये हैं। चिकित्सकीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों से आईडीएफसी बैंक के एक कर्मचारी के पॉजीटिव आने के बाद उसके मकान मालिक के परिवार की जांच करने पर वार्ड नं. 17 निवासी मकान मालिक और उसकी मां पॉजीटिव आये हैं, वहीं वार्ड नं. 30 का एक युवक भी संक्रमित आया है। तीनों संक्रमितों को चूरू भेजा जा रहा है। ज्ञात रहे कि बैंक के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव आने के पश्चात बैंक को बंद कर दिया गया था।