आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर में 71 यूनिट का टारगेट रखा गया था और सुजानगढ़ वासियों के प्यार से हमारा टारगेट 4:00 बजे ही पूरा हो गया और हमने 4:00 बजे ही 73 यूनिट होने के पश्चात शिविर का समापन कर दिया
हालांकि रक्तदान का समय सुबह 9:00 से 6:00 तक रखा गया था लेकिन टारगेट जल्दी पूरा होने पर जल्दी समापन कर दिया गया मैं सहयोग करने वाले सभी भाइयों का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं
साथ ही भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जिला धर्मवीर जी पुजारी, जिला प्रमुख प्रतिनिधि रवि आर्य,बीदासर पंचायत समिति प्रधान संतोष मेघवाल प्रधान बीदासर पूर्व विधायक रामेश्वर जी भाटी नेता प्रतिपक्ष जय श्री दाधीच भाजपा जिला मंत्री विनोद जी सैनी,भंवर लाल जी समोता, सुभाष जी पारीक,भंवर लाल जी शर्मा,बुद्धि प्रकाश जी सोनी मनोज जी पुजारी सालासर,भागीरथ जी करवा,शेर सिंह जी भाटी,साकिर जी बैसवा,भवानी रांकावत,खुशी राम चंद्रा प्रकाश जी भार्गव,कमल जी दाधीच,श्याम जी स्वर्णकार,अमन जी सोनी,राकेश तवर,गंगाधर लाखन,शिवा दर्जी को भी बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि आप ने अपने कीमती समय में से समय निकालकर रक्तदान में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई