छोटी से छोटी सूचनाओं को गम्भीरता से लें – एएसपी माहिच

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच के नेतृत्व में सुजानगढ़ थाने में क्राइम बैठक आयोजित हुई। बैठक में सुजानगढ़, छापर, बीदासर, सालासर पुलिस थानों के अनुसंधान अधिकारीगण उपस्थित थे। एएसपी सीताराम माहिच ने कहा कि अपराधों पर अंकुश के लिए पुलिस को पहले से ही सतर्क रहते हुए छोटी से छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लेकर उचित कार्यवाही करें।

एएसपी माहिच ने कहा कि सभी अनुसंधान अधिकारी प्रकरणों की समय पर जांच कर पत्रावलियों का निस्तारण करें और अनुसंधान की गुणवत्ता ऐसी होनी चाहिए ताकि प्रत्येक अपराध करने वाले व्यक्ति का प्रकरण न्यायालय में सजा के बिंदु तक पहुंचे। इस अवसर पर डीएसपी नरेंद्र शर्मा ने भी उपस्थित पुलिस अनुसंधान अधिकारियों को सम्बोधित किया। बैठक में सीआई मनोज कुमार सहित विभिन्न पुलिस थानों के जांच अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here