
निकटवर्ती जसवन्तगढ़ में एक स्टोन व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले एवं लूट के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार पांच जनों को न्यायालय ने दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये हैं। जसवन्तगढ़ थानाप्रभारी राजेन्द्र गिल ने बताया कि गांव के कन्हैयालाल खीचड़ पर जानलेवा हमला करने एवं लूट के आरोप में गिरफ्तार नदीम पुत्र महमूद साईं, नदीम पुत्र असगर साईं, ऐहसान पुत्र इशाक व फिरोज उर्फ़ फेज, असलम पुत्र शोकत साईं को न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर न्यायाधीश ने आरोपियों को दो दिन के रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये।