स्थानीय पुलिस थाने में एक विवाहिता के अपनी पुत्री के साथ गुम होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुकेश पुत्र जगदीश ब्राह्मण निवासी जसवन्तगढ़ हाल इन्द्रू बाबा की बगीची के पास सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी कंचन ढ़ाई महीने पहले अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री के साथ घर से कहीं जाकर गुम हो गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी है।