छापर: कस्बे से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आचार्य महाश्रमण के तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वें आचार्य पद पर पदाभिषेक होने पर सोमवार को कस्बे के प्रवासी जैन धर्मावलम्बियों ने सरदारशहर पहुँचकर अपने गुरूवर के प्रति अभिवंदना जताई। तेरापंथ सभा के प्रवक्ता प्रदीप सुराना ने आचार्य महाश्रमण के प्रति अभिवंदना जताते हुए आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास व्यवस्था समिति 2010 की प्रगति कार्यों की जानकारी दी।
Source : Thar TV