जनता का थानेदार के नाम से प्रसिद्ध दिवंगत सीआई विष्णुदत विश्नोई की स्मृति में भगतसिंह स्मृति संस्थान द्वारा 31 मई रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। सिटी डिस्पेंसरी में आयोजित शिविर का शुभारम्भ एएसपी सीताराम माहिच, डीएसपी नरेन्द्र शर्मा, सुजानगढ़ सीआई मनोज भाटीवाड़, छापर थानाधिकारी राजीव रॉयल करेंगे। लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट, सुजानगढ़ द्वारा संचालित ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रहण किया जायेगा। शिविर के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। ज्ञात रहे कि संस्थान द्वारा विगत तीन वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।