टिड्डी दल ने छापर में डाला पड़ाव

छापर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को टिड्डी दल ने अपना पड़ाव डाल दिया। टिड्डी दल का पता चलते ही किसानों के मन में भय व्याप्त हो गया। खालियाँ ग्राम के किसान मांगीलाल पूनिया, हनुमान शिवर. निम्बडी के कान सिंह व बोथियाबास के मन्नालाल खेरिया ने बताया कि टिड्डी दल ने शुक्रवार को खेतों में पड़ाव डाल दिया और किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। आबसर ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारी कांटीवाल ने बताया कि खालियाँ गांव की दक्षिण- पूर्वी दिशा में टिड्डी दल ने किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है उधर रणधीसर सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी खेरिया ने बताया कि रणधीसर पंचायत के बोथियाबास गांव में टीडी दल ने लाखों की संख्या में पड़ाव डाला जिसे किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here