
जहां कोरोना महामारी के कारण पूरे संसार में कोहराम मचा है सरकारें लोगों की जान बचाने की जुगत में है। भारत में भी अब कोरोना की स्थिति धीरे- धीरे अनियंत्रित होती जा रही है। राजस्थान में भी प्रवासियों ने जहां कोरोना की रफ्तार को गति दी है, वहींं पास के गांव आबसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे क्वांरटेन सेंटर में प्रवासियों ने अपने रचना कौशल से ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया है कि देखने वाला प्रत्येक व्यक्ति इनकी रचना कौशल की प्रशंसा किये बिना नहीं रह सकता।
वर्तमान समय में 15 प्रवासी है, जिन्होने पूरे विद्यालय के फर्नीचर को नया रूप दे दिया गया है। अभी वर्तमान समय में चूरू जिला गर्मी से झुलस रहा है फिर भी इन लोगों ने 6-6 घन्टे रचनात्मक काम करके विद्यालय के सौन्दर्य में चार चांद लगा दिए हैं। शिक्षक त्रिलोक कीलका ने बताया कि ये लोग भयंकर गर्मी में भी सुबह जल्दी उठकर अपने रचनात्मक काम में लग जाते हैं और शाम को देर रात तक अपने कार्य में लगे रहते हैं। बता दें कि इन प्रवासियों में ज्यादातर देश के रेड जोन इलाकों से आए हैं, सरकार द्वारा इनकी जांच करवा ली गई है। सभी प्रवासियों की रिपोर्ट नेगेटिव है।