छापर पुलिस ने वन्य जीवों की खरीद फरोख्त करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। छापर थानाधिकारी राजीव रॉयल के नेतृत्व में पुलिस ने वन्य प्राणी कछुआ के साथ तारू पुत्र देवाराम उम्र 26 वर्ष निवासी रूपगढ़, तहसील दांतारामगढ़, जिला सीकर व राजूराम पुत्र पूनाराम उम्र 47 वर्ष निवासी छापर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से एक जीवित कछुए को बरामद किया है। कछुए को ताल छापर वन्य जीव अभ्यारण्य को सौंप दिया गया तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम1972 के अंतर्गत धारा 9,49,51 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।