कस्बे की सबसे बड़ी राम शंकर गौशाला में सोमवार को गायों को दो गाड़ी हरा चारा खिलाया गया। वैश्विक महामारी के समय न केवल मानव जाति बल्कि पशुओं को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। छापर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण पिछले 7 दिनों से लगातार कफ्र्यू लगा हुआ है। फिर भी गौशाला संचालकों ने भामाशाहों के सहयोग से गायों के लिए सीकर जिले से दो गाड़ी हरे चारे की व्यवस्था की। गौशाला मंत्री राधेश्याम सारड़ा ने बताया कि भामाशाह हनुमानमल, प्रदीप कुमार भंसाली की तरफ से दो गाड़ी हरा चारा गायों को खिलाया गया। गौशाला अध्यक्ष हुलास सारडा व कोषाध्यक्ष रामाकिशन मून्दडा ने गायों को चारा खिलाने के कार्य में सहयोग किया।