
विजय फ्रेण्ड्स ग्रुप के तत्वाधान में लखोटिया गेस्ट हाऊस में पूर्व पार्षद सोहनलाल लखोटिया द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। कोरोना महामारी के दौरान दिन रात सेवा करने वाले एएसआई रतनलाल, डॉक्टर गिरधारी दाधिच, डॉक्टर दिनेश चौधरी, डॉक्टर चिरंजी लाल जोशी ,नर्स अरुण बाला दाधिच, होमगार्ड शिव शंकर अठवाल व एनसीसी कैडेट्स में प्रदीप पूनियां, किशन गोपाल का लखोटिया परिवार के संरक्षक घीसालाल लखोटिया, तेजकरण उपाध्याय, अश्विनी शर्मा, विनोद नाहटा, माधव व केशव लखोटिया ने शॉल ओढ़ा कर व साफा पहना कर सम्मान किया गया।