मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक बच्चे सहित दो की मौत

निकटवर्ती कस्बा छापर स्थित सांई बाबा मन्दिर से मेगा हाईवे की ओर जाने वाली सड़क पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक बच्चे सहित दो जनों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात्री को करीब सवा 11 बजे छापर में सांई बाबा मन्दिर से मेगा हाईवे रोड़ पर दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें जगदीश मेघवाल निवासी बीदासर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों को सुजानगढ़ के राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार कर गम्भीरावस्था में जयपुर रैफर कर दिया गया। घायलों के साथ उनके किसी परिजन के नहीं होने पर हारे का सहारा टीम के पीथाराम ज्याणी, सुरेन्द्रसिंह, अरविन्द और राजेश मण्डावरिया उनके साथ गये। लेकिन उनमें से एक मनीष की सीकर पंहूचते ही मौत हो गई। जिसके शव को सीकर के कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

उसके बाद दूसरे घायल शिवरतन जाट को जयपुर भर्ती करवाया गया। सुबह परिजनों के पंहूचने पर हारे के सहारा टीम के सदस्य जयपुर से सुजानगढ़ के लिए रवाना हुए। मृतक मनीष अपने गांव बैरासर से अपने ननिहाल छापर आया हुआ था। इस मामले में छापर पुलिस को मृतक जगदीश के भाई पुरखाराम पुत्र घासीराम मेघवाल निवासी वार्ड नं. 15 बीदासर ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई जगदीश सोमवार शाम साढ़े पांच बजे अपनी ससुराल पडि़हारा गया था। वहां से खाना खाकर रात करीब नौ बजे बीदासर के लिए रवाना हुआ। छापर स्थित सांई बाबा मन्दिर के पास शिवरतन जाट ने अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति से चलाते हुए मेरे भाई की मोटरसाइकिल के टक्कर मारी। जिससे मेरा भाई जगदीश व शिवरतन का दोयता घायल हो गये। मेरे भाई जगदीश ने दौराने ईलाज सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here