छापर में संस्था प्रधानों की बैठक सम्पन्न

meetingनिकटवर्ती कस्बे छापर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रतनगढ़, सुजानगढ़ व बीदासर ब्लॉक के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी महावीरसिंह पूनियां एवं एडीपीसी गोविन्दसिंह राठौड़ के सानिध्य में हुई। प्रधानाचार्य रेखाराम गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शाला दर्पण अपडेशन व रमसा के विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से मंथन हुआ।

अधिकारियों द्वारा शाला दर्पण अपडेशन का कार्य 20 अगस्त से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। संरक्षक चैनरूप दायमा ने प्रभावी प्रार्थना सभा के लिए सम्पादित पुस्तक संस्कार सरिता का वितरण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी महावीरसिंह पूनियां एवं एडीपीसी गोविन्दसिंह राठौड़ ने सांवरा सेठ द्वारा निर्मित प्याऊ एवं कुण्ड का उद्घाटन किया गया। नोडल प्रभारी बलदेव ढ़ाका ने बताया कि बैठक में तीनों ब्लॉक के 161 संस्था प्रधानों ने भाग लिया। संचालन चैनरूप दायमा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here