शांति भंग के आरोप में 6 गिरफ्तार

Chhapar news

छापर पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 6 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लिच्छुराम पुत्र गुमानाराम जाट निवासी चाड़वास, शंकरलाल पुत्र तोलाराम नायक, भगवानाराम पुत्र तोलाराम नायक, घनश्याम पुत्र छगनलाल सोनी, हाकम अली पुत्र मुन्नान बिसायती निवासीगण छापर, केशरराम पुत्र मोडूराम जाट तथा कानाराम पुत्र रेखाराम जाट निवासीगण ढ़ाणी रोही जैतासर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here