चार वर्षिय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही हत्या करने का घिनौना वाकया स्वतंत्रता दिवस पर छापर थानान्तर्गत देवाणी तिराहे पर हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बच्ची के पिता मध्यप्रदेश का रहने वाला है तथा यहां पर छापर में मजदूरी करता है। चार वर्षिय बच्ची अपनी मां व पिता के साथ देवाणी तिराहे पर निर्माणाधीन एक होटल में रह रही थी। 15 अगस्त की दोपहर को बच्ची अपनी मां के साथ निर्माणाधीन होटल में सो रही थी। तभी आरोपी जयपालसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी नोहडिय़ा आया और बच्ची को उठाकर होटल के पीछे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई।
रविवार को बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया। आरोपी को साण्डवा पुलिस ने दस्तयाब कर पुलिस उपधीक्षक हेमाराम चौधरी के समक्ष पेश किया, जहां पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी बुगलाल मीणा भी मौके पर पहंूचे। पोस्टमार्टम के दौरान कस्बेवासियों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा व भाजपा नेता कानाराम कांटीवाल ने समझाईश की। उसके बाद उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने पीडि़त परिवार को रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा पचास हजार रूपये की तुरन्त मदद की तथा सरकार के स्तर पर और सहायता करवाने का आश्वासन दिया।