
वृत क्षेत्र के छापर थानान्तर्गत एक ढ़ाणी में कुण्ड में गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार भंवराराम पुत्र सुरजाराम मेघवाल निवासी ढ़ाणी छापर ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई मूलाराम उम्र 50 वर्ष खेत में ढ़ाणी बनाकर रहता था। गुरूवार शाम करीब साढ़े छ: बजे वह खेत में बने कुण्ड से पानी निकालने गया। काफी देर तक वह नहीं आया तो हमने जा कर देखा कि कुण्ड के पास उसकी चप्पलें पड़ी थी तथा कुण्ड के अन्दर मूलाराम की लाश तैर रही थी। पुलिस ने शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया।