निकटवर्ती नगरपालिका छापर में अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। बीस वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों द्वारा किये गये मतदान में भाजपा के महावीर खटीक ने जीत हासिल कर नगरपालिका की कुर्सी पर कब्जा किया। खटीक ने कांग्रेस के विकास सिंह घोटड़ को ने 13-7 के अन्तर से पराजित किया। निर्वाचन अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया के अनुसार नामांकन के समय अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से महावीर खटीक ने व कांग्रेस की ओर से विकास सिंह घोटड़ ने नामांकन दाखिल किए। नाम वापसी के समय तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस नहीं लिए जाने के कारण अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ।
मतदान के दौरान बीस पार्षदों में से तेरह पार्षदों ने भाजपा के पक्ष में तथा सात पार्षदों ने कांग्रेस के समर्थन में मतदान किया। निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा के महावीर खटीक के निर्वाचन की घोषणा की तो पालिका परिसर के बाहर खड़े भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष का चुनाव प्रभारी व जायल विधायक मंजू बाघमारे, समाज सेवी प्रदीप सुराणा, विनोद भंसाली, लक्ष्मीपत सुराणा, महेश रतावा, कन्हैयालाल नाई, महेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विनोद नाहटा, राकेश ढेनवाल, मण्डल अध्यक्ष जयराम जांगिड़, रामाकिशन रतावा, प्रकाश दर्जी, विजय कुमार रतावा, पंडित नारायण प्रसाद बोरायड़, राधेश्याम सूंठवाल व नानूराम कुल्हरी सहित कई भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।