वृत क्षेत्र के छापर थानार्न्तगत गांव खालिया में कुण्ड में गिरने से एक जने की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सागरमल पुत्र भंवरलाल मेघवाल निवासी खालिया ने रिपोर्ट दी कि उसका चचेरा भाई रामचन्द्र उम्र 21 वर्ष रविवार सुबह आठ बजे खेत में सूड़ काटने के लिए गया था।
दोपहर एक बजे तक वापस नहीं आया तो सागरमल खुद खेत गया। जहां पर उसने देखा कि रामचन्द्र खेत में बने पानी के कुण्ड में गिरा पड़ा है। जो कि मृत था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।