वन्य जीवो की संख्या में हुआ ईजाफा

Tal Chhapar Sanctuary

पिछले दो दिनो से वन्य जीवो की गणना की गई । मंगलवार को वन विभाग के द्वारा की गई वन्य जीवो की गणना में 57 काले हिरणो की बढोतरी हुई है जिसमें 2492 काले हिरणो में 867 नर 1191 मादा व 432 काले हिरणो के बच्चे शामिल है ।

ताल छापर अभ्यारण के सहायक सुरजीत िसंह के नेत्व¸त में चार टीमो के अलावा बारह कर्मचारियो ट्राजिट लाइन वाटर हाल पद्धति से गणना की । वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चिंकारा ,नील गाय जगंली बिल्ली, मरू बिल्ली ,मरू लोमडी सामान्य लोमडी शिकारी पक्षी ,सांडहा ,खरगोश आदि की संख्या में इजाफा हुआ है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here