वृत क्षेत्र की छापर पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अन्नाराम जाट निवासी छापर ने टेलीफोन पर सूचना दी कि जगतसिंह चौरड़िया की हवेली के सामने रामकरण पुत्र सुरजाराम जाट व अजीत पुत्र बाबूलाल भंसाली निवासीगण छापर शराब पीकर उत्पात मचा रहे हैं तथा मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिस पर पुलिस ने मौके पर पंहूचकर दोनो समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने, तब पुलिस ने दोनो को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।