वृत क्षेत्र की छापर पुलिस ने लूट के एक मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 8 मार्च की रात्री को बोलेरों में सवार 6-7 जनों ने आबसर निवासी छगनलाल स्वामी से दस हजार रूपये नगद, मोबाईल, मोटरसाइकिल के कागजात लूट कर ले जाने का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी अनिल कुमार पुत्र कजोड़मल ब्राह्मण निवासी सिहोट बड़ी सीकर, सरदारसिंह पुत्र गुदड़सिंह राजपूत निवासी माजीपुरा सीकर तथा सुभाष पुत्र परतूराम स्वामी निवासी बामणियां सालासर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश दिये गये।