लूट के आरोप में तीन गिरफ्तार

Robbed

वृत क्षेत्र की छापर पुलिस ने लूट के एक मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 8 मार्च की रात्री को बोलेरों में सवार 6-7 जनों ने आबसर निवासी छगनलाल स्वामी से दस हजार रूपये नगद, मोबाईल, मोटरसाइकिल के कागजात लूट कर ले जाने का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी अनिल कुमार पुत्र कजोड़मल ब्राह्मण निवासी सिहोट बड़ी सीकर, सरदारसिंह पुत्र गुदड़सिंह राजपूत निवासी माजीपुरा सीकर तथा सुभाष पुत्र परतूराम स्वामी निवासी बामणियां सालासर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश दिये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here