निकटवर्ती जसवन्तगढ़ में एक स्टोन व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले एवं लूट के मामले में पुलिस ने पांच जनों को गिरफ्तार किया है। जसवन्तगढ़ थानाप्रभारी राजेन्द्र गिल ने बताया कि गांव के कन्हैयालाल खीचड़ पर जानलेवा हमला करने एवं लूट के आरोप में नदीम पुत्र महमूद साईं, नदीम पुत्र असगर साईं, ऐहसान पुत्र इशाक व फिरोज उर्फ़ फेज, असलम पुत्र शोकत साईं को बीकानेर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
सनद रहे कि घायल कन्हैयालाल खीचड़ के भाई नन्दकिशोर गोदारा ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि शनिवार को नदीम पुत्र महमूद साईं, नदीम पुत्र असगर साईं, ऐहसान पुत्र इशाक व फिरोज उर्फ़ फेज आये तथा वहां बातें करते करते असलम पुत्र शोकत साईं ने पुराने हिसाब-किताब के लिए कन्हैयालाल खीचड़ को ताल मैदान में ले गये और वहां पर पिस्टल दिखाकर उससे रूपये लूट लिये और बाद में बाद में चाकू से उसके पेट और हाथों पर जानलेवा वार कर जख्मी कर दिया फ़िलहाल कन्हैयालाल का जयपुर में इलाज चल रहा है। लूट एवं जानलेवा हमले की घटना के विरोध में रविवार को जसवन्तगढ़ बंद रहा और ग्रामिणों एवं व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
Hi