चार माह पहले कस्बे के दिनेश पुत्र जगन्नाथ सोनी के आवास पर अज्ञात चोरों द्वारा सेंध मार कर मकान के ताले तोड़ कर करोडों रूपये की चोरी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। जांच अधिकारी एवं छापर थानाधिकारी विष्णुदत विश्नोाई ने इस प्रकरण में कार्यवाही करते हुए Arrestआरोपियों के कब्जे से 37 लाख रूपये नगद एवं 34 ग्राम सोना बरामद किया है।
उपपुलिस अधीक्षक हेमाराम चौधरी ने बताया कि 27 अगस्त को शहर के स्वर्णकार दिनेश पुत्र जगन्नाथ सोनी के मकान में अज्ञात चोरो ने सेंध मार कर चांदी, सोना एवं नगदी चोरी करने की रिपोर्ट पर तत्कालीन थानाधिकारी बी. आर. खिलेरी ने पुखराज, चांद, अजय उर्फ मोगली व गजानंद स्वामी को गिरफ्तार कर गजानंद के कब्जे से एक इको स्पोर्टस गाडी जिसकी कीमत 12 लाख रूपये है व दूसरे आरोपी मोगली के कब्जे से करीबन 15 किलो चांदी व एक एप्पल आईफोन मोबाईल सहित अन्य आरोपियों से एक लाख रूपये नगद बरामद किये थे। उसके बाद मुस्तगीस की मांग पर जांच छापर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्रोई को सौंपी गई।
जिस पर कार्यवाही करते हुए विश्नोई ने इस प्रकरण के मुख्य आरोपी नंदकिशोर स्वामी को गिरफ्तार कर 15 दिन तक पी.सी. रिमाण्ड पर रखते हुए आरोपी से गहन पूछताछ के दौरान चार चरणों में 37 लाख रूपये नगद और 34 ग्राम सोना बरामद किया है। हेमाराम चोधरी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर खेत एवं घर में छुपाये हुए 25 दिसम्बर को 7 लाख 50 हजार, उसके बाद 30 दिसम्बर को 7 लाख 50 हजार नगद, 31 दिसम्बर को 16 लाख 50 हजार, 01 जनवरी 2015 को 5 लाख 73 हजार रूपये नगद बरामद किये है। पुलिस ने बताया चोरी प्रकरण के मुख्य आरोपी नंद किशोर स्वामी को गुरूवार को न्यायलय में पेश किया जहा न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये है ।
well done Mr.Vishnoi we are proud of you