पैट्रोल पम्प के पास डम्फर की टक्कर से तीन जने घायल

sujangarh accident

छापर रोड़ पर मेगा हाईवे पर स्थित पैट्रोल पम्प के पास डम्फर की टक्कर से तीन जने घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार छापर रोड़ पर सागर पैट्रोल पम्प के पास दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आ रहे राजेश पुत्र छगनलाल ब्राह्मण निवासी निम्बी जोधा व शेर मोहम्मद व मो. हुसैन पुत्रगण मो. साबिर निवासीगण लाडनूं के छापर की ओर से जा रहे डम्फर नं. आरजे 10 पीए 0331 के चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी।

जिससे मोटरसाइकिलों पर सवार तीनों जने घायल हो गये। घायलों को सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद राजेश ब्राह्मण व शेर मोहम्मद को जयपुर रैफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here