खबरेंछापर शराब पीकर आवारागर्दी करते तीन गिरफ्तार By Zishaan Bhati - December 2, 2014 छापर पुलिस ने शराब पीकर आवारागर्दी करते तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मो. सफी पुत्र खुदाबक्स ढ़ाढ़ी व शिवराज पुत्र जगदीश प्रसाद नायक निवासी गण छापर व एक अन्य को शराब पीकर आवारागर्दी करते गिरफ्तार किया है।