जसवन्तगढ रोड पर एक टेम्पु चालक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार जसवन्तगढ के इदिरा कॉलानी निवासी रमेश सिंह पुत्र अर्जुन सिंह की शनिवार को सुबह टेम्पू लेकर जसवन्तगढ जा रहा था कि अचानक तबीयत खराब होने से टेम्पू से नीचे गिर गया और अचेतावस्था में 108 एम्बूलैंस में सुजानगढ के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जसवन्तगढ पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुजानगढ पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर हैण्ड कास्टेबल भौलाराम मीणा मय जाप्ता के सरकारी अस्पताल पहुचे ।