वृत क्षेत्र के छापर थाने में एक जने की कुण्ड में गिरने से तो दूसरे की बस की छत से गिरने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार आदूराम पुत्र घीसाराम मेघवाल निवासी आबसर ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई किसनाराम उम्र 50 वर्ष आबसर की रोही में स्थित रामदेव जी के मन्दिर की ओरण में बने कुण्ड से पानी निकाल रहा था। पानी निकालते समय पैर फिसलने से वह कुण्ड में गिर गया। जिससे पानी में डूबने से किसनाराम की मृत्यु हो गई।
इसी प्रकार बजरंगसिंह पुत्र लुणसिंह राजपुरोहित निवासी रणधीसर ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता लूणसिंह उम्र 55 वर्ष रविवार शाम को सुजानगढ़ से बस की छत पर बैठकर गांव आ रहे थे। बस के चालक ने गाड़ी को गफलत व लापरवाही से चलाया। जिसके कारण आबसर में मेरे पिता बस की छत पर से नीचे सड़क पर गिरकर घायल हो गये। जिन्हे छापर चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया। जहां से बीकानेर रैफर कर दिया गया। जहां पर सोमवार को लुणसिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये।