जसवन्तगढ़ में हुआ माहेश्वरी समाज के युवक -युवती परिचय सम्मेलन

Maheshwari Society

निकटवर्ती जसवन्तगढ़ के मान सरोवर माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को सम्पन्न हुआ। परिचय सम्मेलन के संयुक्त सचिव पवन कुमार भण्डारी ने बताया कि भगवान महेश की पूजा-अर्चना कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया। सम्मेलन में सीकर, चूरू, नागौर सहित सुजला क्षेत्र के सैंकड़ों समाजबंधुओं ने शिरकत की। समाज के तीस युवक-युवती के जोड़े का सम्मेलन में परिचय करवाया गया।

जिनमें से तीन जोड़ों के सम्बन्ध सम्मेलन के दौरान तय किये गये। मंचस्थ अतिथियों ने त्रिकोणीय विवाह पर जोर देते हुए समाज सुधार के बारे में चर्चा की। अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के महामंत्री रामकुमार भूतड़ा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर चाण्डक, अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के अध्यक्ष श्यामसुन्दर बिड़ला, जिला अध्यक्ष महावीर माहेश्वरी, जिला मंत्री चन्द्रप्रकाश बिड़ला, परिचय सम्मेलन के संयोजक रामस्वरूप माहेश्वरी सहित जसवन्तगढ़ के पदाधिकारी गोपीकिशन मुंधड़ा, सत्यनारायण सोमानी, हरिकिशन असावा, यादवप्रसाद लोहिया, लोकबंधु सोमानी, वासुदेव लोहिया, रतनलाल झंवर, श्रीकिशन असावा, महावीर बिहाणी, जुगलकिशोर बिहाणी सहित समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here