मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपने दस दिवसीय बीकानेर सम्भाग प्रवास के दौरान शनिवार को विश्व प्रसिद्ध तालछापर अभ्यारण्य का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री हरिणों की अठखेलियां देखकर रोमांचित हुई। चिलचिलाती धुप में खुली जीप में सवार होकर मुख्यमंत्री राजे ने ताल छापर अभ्यारण्य का जायजा लिया। तत्पश्चात ताल छापर में मुख्यमंत्री ने जनता के अभाव-अभियोग सुने। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों का तांता लगा रहा। करीब एक घंटे तक ताल छापर अभ्यारण्य रूक कर भोजन करने के पश्चात तालछापर का अवलोकन किया।
ताल छापर अभ्यारण्य में मेनका नामक हिरण को अपने हाथों से बिस्कूट खिलाकर वसुन्धरा गदगद हुई। मुख्यमंत्री ने ताल छापर अभ्यारण्य के विकास को लेकर अपने संकल्प को दोहराया। रतनगढ़ विधायक राजकुमार रिणवां, सुजानगढ़ विधायक खेमाराम मेघवाल, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के.के. पाठक, सहित अनेक भाजपा कार्यकत्ताओ ने विभिन्न मांगो के ज्ञापन सौपे । उसकेबाद मुख्यमंत्री बीदासर कस्बे केलिए रवाना हुई । बीदासर कस्बे वर्षे पुरान माणकसर तालाब का निरीक्षण किया । तालाब निरीक्षण करने के बाद प्रभावी आदेश सम्बधित अधिकारियो निदेश दिये । बीदासर के पम्प हाऊस का निरीक्षण किया । ग्रामीणो ने बताया की मालाराम सेवा निवृत होने के बाद नि:शुल्क सेवा दे रहा जिसपर मुख्यमंत्री ने पीठ थपथपाई ।
Hello bhaiyo good luck
nice