
निकटवर्ती जसवन्तगढ़ में योग एवं एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन आगामी 21 मई से 19 जून तक किया जायेगा। गोविन्दराम जीतमल तोषनीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा कस्बे के श्याम जी के मन्दिर प्रांगण में आयोजित इस शिविर में डा. ललित कुमार सोमानी कोलकाता असाध्य रोगों का निदान व मार्गदर्शन योग व एक्यूप्रेशर मेसाज, मेेगनेट, युरीन थैरापी आदि तकनीकों से करेंगे।