योग एवं एक्यूप्रेशर शिविर 21 से

Acupressure camp

निकटवर्ती जसवन्तगढ़ में योग एवं एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन आगामी 21 मई से 19 जून तक किया जायेगा। गोविन्दराम जीतमल तोषनीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा कस्बे के श्याम जी के मन्दिर प्रांगण में आयोजित इस शिविर में डा. ललित कुमार सोमानी कोलकाता असाध्य रोगों का निदान व मार्गदर्शन योग व एक्यूप्रेशर मेसाज, मेेगनेट, युरीन थैरापी आदि तकनीकों से करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here