निकटवर्ती छापर कस्बे में रतनगढ़ रोड़ पर स्थित सांईनाथ मदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। मन्दिर कमेटी के रविशंकर पुजारी ने बताया कि संत बऊधाम के संत रतिनाथ जी महाराज के सानिध्य में आयोजित भजन संघ्या में रविवार शाम को प्रसिद्ध भ्ज्ञजन गायक मंदिर परिसर में मुम्बई के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार लक्खवीरसिंह लक्खा, पन्ना गिल, दिल्ली के कलाकार नरेश सैनी, कोलकोता के राजु खण्डेलवाल, अपनी मधुर वाणी से भजनों की सुर सरिता बहायेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए नारायण मूदंडा, प्रकाश पुजारी, रविशंकर पुजारी, हुलास सारड़ा, राजू नाई, रामाकिसन मूदंडा, राधकिशन सारड़ा, पंकज मूंदड़ा, विकास मूंदड़ा सहित अनेक भक्त जुटे हुए है।