
छापर-रतनगढ़ रोड़ पर ट्रक व टैम्पों की टक्कर में दो जनों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। छापर पुलिस के अनुसार किशोरसिंह, सुजानसिंह व माणकसिंह बोथियावास से टैम्पों में सवार हो कर पडि़हारा जा रहे थे कि आबसर फांटा के पास सामने की ओर से आ रहे ट्रक ने टैम्पों के टक्कर मार दी। जिससे टैम्पों में सवार किशोरसिंह व सुजानसिंह की मौत हो गई तथा माणकसिंह घायल हो गया। जिसे गम्भीरावस्था में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जयपुर रैफर कर दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये। पुलिस को सूचना जोधसिंह पुत्र दानसिंह राजपूत निवासी बोथियावास ने दी।