निकटवर्ती सालासर धाम के सालासर बालाजी स्टेडियम श्री बालाजी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। धनराज पुजारी के मुख्य आतिथ्य आयोजित उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल पुजारी ने कहा कि खेल में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। उद्घाटन मैच खान मंगलुणा और सालासर बी.बी.सी. के मध्य खेला गया। आयोजन समिति के नवीन पुजारी ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं। संचालन राजकुमार शर्मा ने किया।