सालासर पुलिस ने निकाली कोरोना वायरस व यमराज की झांकी

कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन की पालना करवाने में पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है और आम जन को इस बारे में जागरूक करने एवं घरों से बिना वजह बाहर निकलने वालों को समझाने के लिए नित नए नवाचार पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं। ऐसा ही एक नवाचार सालासर पुलिस ने कोरोना वायरस व यमराज की झांकी निकाल कर किया। सालासर थाने के थानाधिकारी डॉ. महेन्द्र सैन ने नवाचार करते हुए सालासर के दो जनों को कोरोना व यमराज बना कर मुख्य बाजारों व गलियों में घुमाते हुए कोरोना से बचाव के लिए घरों में ही रहने का संदेश दिया।

एएसआई हनुमानसिंह के नेतृत्व में निकली झांकी के माध्यम से पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहने, सुरक्षित रहने, मास्क लगा कर ही घर से बाहर निकलने का संदेश देने के साथ ही बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। कोरोना वायरस व यमराज की झांकी को देखने के लिए महिलाओं और बच्चों में काफी उत्साह था। सरपंच प्रतिनिधि बेगाराम मनोज, राकेश, विद्याद्यर आदित्य सहित ग्राम वासियों ने पुलिस की इस नई पहल की सराहना की तथा ताली बजा कर पुलिसकर्मियों का सम्मान भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here