राजकीय महाविद्यालय में चल रही जिला स्तरीय राजकीय महाविद्यालय अर्जुन दृष्टि खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथेलेटिक मीट का उद्घाटन कार्यवाहक प्राचार्य एस.के. गुप्ता व एच.एस. झूरिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया। प्राचार्य ने खिलाडिय़ों को अनुशासन में रह कर खेल भावना से खेलते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। आयोजन सचिव नेमीचंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार को हुई प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के दीपक जांगीड़ ने गोला फेंक, भाला फेंक, तश्तरी फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शर्मा ने बताया कि 100 मीटर दौड़ में सोमवीरसिंह प्रथम, सुमेश कुमार द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में सोमवीरसिंह प्रथम, सुमेश कुमार द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में सुभाषसिंह प्रथम, सुमेश द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में अजय भामी प्रथम, संजयसिंह द्वितीय, लम्बी कूद में सुभाषसिंह प्रथम, प्रदीप कुमार द्वितीय, त्रिकूद में सुभाषसिंह प्रथम, प्रदीप कुमार द्वितीय, भाला फेंक व तश्तरी फेंक में प्रवीण बुगालिया द्वितीय, गोला फेंक में जयसिंह द्वितीय एवं 100 गुना 4 में राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू प्रथम तथा राजकीय महाविद्यालय सुजानगढ़ द्वितीय रहे।