अहिंसा एवं युवा ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित

सोना देवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाई द्वारा आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री जवाहर लाल नेहरु की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में अहिंसा एवं युवा विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की एन एस एस प्रभारी डॉ. चित्रा दाधीच ने बताया कि स्वयंसेविकाओं द्वारा लिखित निबंधों को व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करने बाद सर्वश्रेष्ठ दो रचनाओं को एन एस एस जिला संयोजक डॉ जे बी खान को भेजा गया है, जहां से उन्हें आगे राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।

जहां पर प्रतियोगिता का अंतिम निर्णय होगा। प्राचार्य डॉ साधना सिंह द्वारा भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। डॉ. चित्रा दाधीच ने बताया कि पूरे राजस्थान के महाविद्यालयों, विद्यालयों से शिक्षकगण और छात्र छात्राओं के साथ साथ अन्य कार्यालयों के कर्मचारी एवं नागरिकों के अलावा अन्य राज्यों के लोग कोरोना जन जागरूकता हेतु शुरू की गयी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में शामिल होकर अब तक कुल 1000 से ज्यादा लोग सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं। एन एस एस के जिला संयोजक डॉ जेबी खान ने भी इस प्रतियोगिता की सराहना कर अन्य महाविद्यालयों को इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here