निकटवर्ती छापर थाने में नवपदस्थापित थाना अधिकारी विष्णुदत विश्नोई के पदभार ग्रहण करने पर गत दिवस सुजानगढ़ के सुरेन्द्र नामदेव, संदीप नामदेव, गिरधर गोपाल मोदी, पंकज प्रजापत, बजरंग पडि़हार ने माला पहनाकर स्वागत किया। विश्रोई ने कस्बे की कानून व्यवस्था में सुधार करने के हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया तथा आम जन से कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए पुलिस का सहयोग करने की अपील की।