
छापर पुलिस ने नकबजनी के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार गत मई माह में ग्राम चाड़वास के दो घरों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने शिवकुमार पुत्र बनवारीलाल भार्गव निवासी लालासरी हाल स्यानण, रामगोपाल उर्फ गोपालाराम पुत्र राधाकिशन भार्गव निवासी लालासरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चाड़वास के निमनीराम मेघवाल व गंगाराम मेघवाल के आवास में उक्त आरोपियों ने सेंध मार कर नगद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी किये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।