वूत क्षेत्र के छापर थानान्र्तगत रणधीसर के पास मेगा हाईवे पर इण्डिका व टवेरा गाडी की आमने-सामने की टक्कर मं एक जने की मौत हो गई, वहीं तीन जने घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार रणधीसर के पास मेगा हाईवे पर टवेरा व इण्डिका गाडी में आमने सामने की टक्कर सुजानगढ निवासी फकरूददीन उम्र 58 वर्ष, मुराद अली, तौहिद तगाला व मोहम्मद नबी घायल हो गये। घायलों को लेकर रीडकोर की हाईवे पैट्रोल के कर्मचारी सुजानगढ चिकित्सालय पंहूचे। जहां पर गम्भीरावस्था को देखते हुए फकरूददीन को बीकानेर रैफर कर दिया। फकरूददीन को बीकानेर ले जाने के लिए वाहन में लेटाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। जबकि अन्य तीनों घायलों का सुजानगढ के चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।