वृत क्षेत्र के छापर थाने में पुत्रवधु को जलाकर मारने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फिरदौस बानो पत्नि ईसब ईलाही निवासी बीदासर ने पर्चा बयान दिया कि उसके ससुर बाबूलाल खां पुत्र जीवण खां तथा देवर ईद मुबारक ने जान से मारने की नियत से उसके ऊपर केरोसीन डालकर आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि फिरदौस बानो को पहले सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था, जहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
This site is a best