निकटवर्ती छापर कस्बे के रेलवे स्टेशन तिराहे के नजदीक एक क्रुजर गाड़ी के पलटने से उसमें सवार छ: बाराती घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार झूंझनू जिले की मण्डावा तहसील के गांव लुमास से तहसील के गांव सोनियासर जा रही बारात की गाड़ी क्रुजर छापर रेलवे स्टेशन के पास पलट गई।
जिससे उसमें सवार प्रवीण पुत्र हरलाल, गोकुलसिंह पुत्र शेरसिंह उम्र 20 वर्ष, प्रदीप पुत्र कुम्भाराम शर्मा उम्र 30 वर्ष, दीपक पुत्र हनुमान मेहरा उम्र 25 वर्ष, सुरेश व चान्दू घायल हो गये। जिन्हे सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बीकानेर रैफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर छापर थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार भी मौके पर पंहूचे।