खबरेंछापर दो दिन का रिमाण्ड By Zishaan Bhati - April 27, 2013 वृत क्षेत्र की छापर पुलिस द्वारा विमलजीत नाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किये गये आरोपी भैराराम को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये।