चैत्र शुक्ल पुर्णिमा पर लगने वाले सालासर बालाजी के लक्खी मेले में बालाजी के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। लक्खी मेले को लेकर प्रशासन व हनुमान सेवा समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष विजयकुमार पुजारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुविधाजनक एवं आराम से अपने आराध्य के दर्शन कराने के लिए हनुमान सेवा समिति द्वारा टैण्ट लगाकर 6 किमी लम्बी छायादार रैलिंग का निर्माण किया गया है।
रैलिंग में श्रद्धालुओं को पानी के पाऊच, नींबू पानी एवं टॉफियों का वितरण समिति द्वारा किया जायेगा। कतारबद्ध श्रद्धालुओं के सुविधार्थ रैलिंग में जगह-जगह अस्थाई शौचालय बनाये गये हैं। मेले पर नजर रखने के लिए 60 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था के अतिरिक्त हनुमान सेवा समिति द्वारा अभी तक 60 सुरक्षा गार्ड तैनात किये गये हैं तथा सोमवार को और सुरक्षा गार्ड के पंहूचने की उम्मीद है।
mujhe samiti se judana hai