हरियाली तीज के पहले दिन शुक्रवार को महिलाओं ने सिंजारा मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने हाथों में मेहन्दी रचाई तथा आपस में सिंजारा की बधाई दी और अपनी ननद एवं सास को उपहार दिये। दुलियां बास रोड़ पर भी महिलाओं ने सिंजारा का पर्व धूम धाम से मनाया गया। मीनू तूनवाल ने बताया कि सिंजारों के अवसर पर महिलाऐं एक साथ मिल कर गीत गाती है व भगवान से अच्छी बारिश व सुख समृद्धि की कामना करती है।