साहित्य साधना मंच सुजलांचल के स्थापना दिवस पर अनुग्रह कार्यक्रम का आयोजन

साहित्य साधना मंच सुजलांचल के स्थापना दिवस पर अनुग्रह का कार्यक्रम अग्रसेन -भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम -सत्र में मंच द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ योगेश चतुर्वेदी ने डॉ साधना जोशी द्वारा रचित मां सरस्वती की प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लखनऊ से आए आचार्य ओम नीरव की अध्यक्षता में संपादित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अन्ना राम शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गजादान चारण, पवन कुमार शर्मा के साथ डॉ.एन के प्रधान, मंच अध्यक्षा डॉ साधना जोशी प्रधान मंचस्थ थे। द्वितीय-सत्र में मुख्य अतिथि रवि पुरोहित डूंगरगढ़ के आतिथ्य में आयोजित काव्य-गोष्ठी की अध्यक्षता ओम नीरव ने की। विशिष्ट अतिथि राजेंद्र स्वर्णकार एवं शंकर आकाश लाडनूं थे।

गीत,कविता,गज़ल व शायरी जैसे फन के धनी कवि,साहित्यकार, गीतकार, गजलकार व शायरी में माहिर मंचस्थ कविगणों के अलावा झुंझुनू से आये कवि तपेंद्र शेखावत तपन व सुजलांचल से कवि रामकुमार तिवारी, राजेश विद्रोही, अरविंद प्रजापत, यासीन अख्तर, जीतमल टाक,बजरंग लाल जेठु, मदनलाल गुर्जर सरल, कुमार भारती, डॉ साधना जोशी प्रधान, डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा, डॉक्टर शर्मिला सोनी, हरिराम गोपालपुरा, अरविंद विश्वेन्द्रा व लखनऊ से कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारी भारती पायल ने अपने काव्य पाठ से सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। नवजीवन परिवार के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में अनिल कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, विद्या देवी, रश्मि शर्मा, इंदु व उनकी माताजी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा, शमसुद्दीन स्नेही, ओंकार पारीक, सरोज पूनिया वीर, पद्मा चौधरी के अलावा साहित्यप्रेमी सुधी श्रोताओं की सम्मानित उपस्थिति रही। मंच परिवार से सुनीता रावतानी, कमला शर्मा, सीमा पारीक, मोनिका शर्मा,ललिता कुमावत, पंकज तूनवाल आदि की सहयोगात्मक भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन साधना जोशी, स्नेहप्रभा मिश्रा व घनश्यामनाथ कच्छावा ने संयुक्त रूप से किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here