गत दिवस ट्रक की टक्कर से बालिका की मौत के बाद ट्रक को आग लगाने के आरोप में पुलिस ने पांच नामजद सहित 15 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरूवार को ट्रक की टक्कर से बालिका की मौत के बाद ट्रक को आग लगाने के मामले में छापर थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार की अनुशंषा पर गिरधारी मेघवाल, मोहन मेघवाल, हरि भाटी, रूपाराम मेघवाल, खींवाराम जाट तथा 10 अन्य के खिलाफ ट्रक के आग लगाने का मामला दर्ज किया गया है।