वृत क्षेत्र के छापर थाने में रोड़वेज बस के परिचालक के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहनलाल पुत्र पदमाराम जाट निवासी पलाणा हाल परिचालक राजस्थान रोड़वजे, बीकानेर डीपो ने रिपोर्ट दी कि गत 22 अप्रेल को जयपुर से बीकानेर वाया सालासर, नोखा होते हुए जा रहा था। बीदासर बस स्टैण्ड से निकलते ही निजी बस को रोड़वेज बस के आगे लगा दिया। नीचे उतर कर जब बस को साइड में करने को कहा तो निजी बस चालक गंगाजल, महावीर, रामगोपाल, देवकरण, किशन, बजरंगसिंह ने मारपीट की तथा उसके कपड़े फाड़ दिये व गले में से एक सोने का सूत छीन कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।